‘आम जन’: मुट्ठीभर लोगों के हाथ की कठपुतली
विकास की चकाचौंध के बावजूद आम जन असुरक्षा, अवसाद से ग्रस्त है या फिर राजनीतिक अवसाद से, जिसमें उसका सिर्फ इस्तेमाल होता है। सबसे अधिक रोजगार प्रदाता कृषि क्षेत्र, और अन्नदाता किसान को मुनाफे की फसल वाला लालीपॉप देकर ऐसा फसाया कि वह आत्महत्याएं करने को मजबूर हुआ। बहुराष्ट्रीय कंपनियों को परमिट देते समय हमारे नीति नियामक यह भूल ही गयेे कि विदेशी बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा तैयार बीज और कीटनाशक तो उनके अपने देश की जलवायु और तापमान के हिसाब से तैयार किये गये हैं अतः हमारे देश की जलवायु और तापमान में वे पूरी तरह कैसे फलीभूत हो सकते हैं। यदि कोई बहुराष्ट्रीय कंपनी हमारे देश में बीज और कीटनाशक तैयार करती भी है तो क्या गारंटी है कि वह बेतहाशा मुनाफा नहीं कमाएगी; क्योंकि वह कंपनी स्थापित ही की गई है ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए। बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई और मिलावट से त्रस्त, कुपोषण और रोगों से करोड़ों-करोड़ पीड़ितों की किसी को सुध नहीं। जो बच रहा है उसे गरीब, पिछड़े इलाके और हाशिए पर धकेल दिए गए निम्न मध्य वर्ग के लोग ही बचाए हुए हैं। वे ही लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी हैं। कुछ मुद्दे, सवाल, जिनको लेकर अखबारों में संपादकों और स्तंभकारों ने लगातार चिंता, रोष प्रकट किया है, वे लोकतंत्र के मौजूदा स्वरूप और जनप्रतिनिधियों के आचरण पर कठोर टिप्पणी की तरह हैं। सुरक्षा, भाषा, परंपरा, संस्कृति, सम्मान, जमीन को कॉर्पोरेट कल्चर विस्थापित कर रहा है।
एक किरण चमकी थी सूचना के अधिकार के रूप में आम जन को असलियत जानने की, हक-हकूकों को पाने की मंजिल तक पहुंचने की; परन्तु राजनीति के दलालों ने सत्तानशीं भ्रष्ट लोगों को सुरक्षा कवच पहनाने की दृष्टि से उसमें भी संशोधन की मंशा जाहिर कर दी है। जिन हालातों में सत्ता पलट हुआ और संप्रग गठबन्धन बना, जिसमें वामपंथी भी शामिल हैं, उस परिप्रेक्ष्य में आम जन को कुछ अधिक अपेक्षाएं जगी थीं केंद्रीय सत्ता से। किन्तु जैसा हर बार होता रहा है उसी बिना पर पुनः ठगा गया आम जन, और धरी की धरी रह गयी जनमत संग्रह और जन-कल्याण की गुहार पर तय आस्था। अपनी गरिमा, पहचान, अस्तित्व के लिए सजग एकजुट जनता ही प्रतिकार कर सकती है। विचारों का अकाल नहीं है, बस जरूरत है उन्हें पिरोने की, संकलित करने की, कसौटी पर कसने की और मौका देने की।
ऐसे में इन आम जन को स्वयं ही बनना होगा अपना मसीहा। इस खतरे का मुकाबला सिर्फ बातचीत के बूते संभव नहीं है। तुरन्त जरूरत है एक नये जोश के साथ, सजग, तार्किक जन आंदोलन की।
- अहिवरन सिंह, नामाबर सितंबर 2006
No comments:
Post a Comment